Derek Prince Ministries India
Final Judgement - Hindi
Final Judgement - Hindi
Couldn't load pickup availability
इसलिये आओ मसीह की शिक्षा की आरम्भ की बातों को छोड़कर, हम सिद्धता की ओर बढ़ते जाएँ, और मरे हुए कामों से मन फिराने, और परमेश्वर पर विश्वास करने। और बपतिस्मों और हाथ रखने, और मरे हुओं के जी उठने, और अन्तिम न्याय की शिक्षारूपी नींव, फिर से न डालें।
इब्रानियों ६:१-२
यह मूलभूत सिद्धांतों में से अंतिम सिंद्धांत इतिहास में परमेश्वर के न्याय के साथ-साथ उस न्याय को भी संदर्भित करता है जिससे हमारा सामना होगा जब हम समय से बाहर अनंत काल में कदम रखेंगे। परमेश्वर के न्याय के पाँच सिद्धांत हैं, जिनमें से सभी के बारे में रोमियों की पुस्तक में कहा गया है। यह पुस्तिका अनंत काल में न्याय के चारों प्रमुख, क्रमिक दृश्यों को जाँचती हैः
.मसीह का न्याय आसन
.इस्राएल का न्याय
.अन्यजाति राष्ट्रों का न्याय
.महान श्वेत सिंहासन का न्याय
इन चार न्यायों के विशिष्ट पहलुओं की खोज करना उनमें से कौन, क्या और क्यों-वचन में छिपे खजाने को बाहर लाने के लिए डेरेक वचन की व्याख्या करता है।
Share

